पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- माधोटांडा। बाघ की निगरानी में लगे एक हाथी ने गुस्से में आकर गेस्ट हाउस के गेट को तहस नहस कर दिया। बमुश्किल हाथी को काबू किया गया। बराही रेंज के कई गांव में मौजूदा समय में बाघ की गतिविधियां देखी जा रही है। बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए माला रेंज से हाथियों को निगरानी के लिए लाया गया है। निगरानी में आए एक हाथी को अचानक गुस्सा आ गया। जिसने बराही गेस्ट हाउस के गेट को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। हाथी के रूप को देखकर वन कर्मचारी भी सहम गए। किसी तरह से हाथी को शांत किया गया। बताया जा रहा है कि कई दिनों से हाथी बाघ के निगरानी में लगे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...