पीलीभीत, जून 7 -- पूरनपुर। घटनास्थल के आसपास बाघ की कहीं भी लोकेशन नहीं मिल सकी है। जिसके चलते वन विभाग की टीम लगातार पूरे दिन मुस्तैद रही। अब वन विभाग की टीम ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही मचान बनाया है और लोकेशन ट्रेस करने के लिए कैमरा को भी लगाया गया है। करीब चार दिन पहले हजारा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर तिराहे के पास रहने वाली रेशमा देवी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। लगातार ग्रामीण इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शासन की ओर से बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद दुधवा नेशनल पार्क के डॉक्टर दया ने टीम के साथ मौके पर जाकर बाघ को पकड़ने का प्रयास करने लगे। लेकिन बाघ की कहीं कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को भी टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में लगीरही। बाघ का कहीं कुछ...