लखनऊ, जनवरी 30 -- रहमान खेड़ा के जंगलों में बाघ को आये 58 दिन बीत चुके है। संस्थान के आसपास के 11 गांवों में बाघ की आवाजाही पाई गई है। बुधवार रात केंद्रीय उपोष्ण संस्थान में मचान से 500 मीटर की दूर तक बाघ आया था। सुबह उसके पग चिह्न वनकर्मियों ने देखे हैं। दशत के चलते बच्चों की पढ़ाई से लेकर खेती किसानी और व्यापार तक चौपट हो रहा है। किसानों की खेत में खड़ी फसल खराब हो रही है। बागवान आम की बागों में पानी नही लगा पा रहे है। सबसे ज्यादा प्रभावित 11 गांव के स्कूल और कॉलेज शासन ने दो हफ्ते पहले बन्द करवा दिए थे। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है लेकिन उपस्थिति बहुत कम है। मीठे नगर प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल रमिता मौर्य ने बताया कि विद्यालय में 52 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिनमे से केवल 30 से 35 बच्चे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है। बहुत से अभिभाव...