बिजनौर, नवम्बर 4 -- आबादी के इर्दगिर्द बाघ की चहलकदमी थमने का नाम नहीं ले रही है। बाघ के हमले की आशंका को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की मांग की है। गांव मौहम्मदपुर राजौरी में बाघ लगातार चहलकदमी कर रहा है। गांव के इर्दगिर्द बाघ की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सोमवार को गोचरे पर जा रहे शाहिद, अतुल तथा सद्दू के वाहन के सामने अचानक बाघ आ गया। ग्रामीणों द्वारा रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव इमारतपुर से बाघ के आने की संभावना जताई जा रही है। बताते चलें कि दो दिन पहले बाघ को गांव इमारतपुर में देखा गया था। इस्लाम, सद्दाम, अतुल, शाहिद, हरपाल, परवीन, साजिद, शकीरा तथा सुन्दर सिंह सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि बाघ गांव के आसपास चहल कदमी कर रहा है। बाघ को पहले भी यहां कई बार सड़क पार करते देखा जा...