पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- जंगल में नहर किनारे घूमते दिखे बाघ का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वाइफरकेशन समेत अन्य नहरों के पास निगरानी बढ़ा दी है। बता दें कि शनिवार और रविवार को सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच जंगल में बाघों की संख्या अधिक होने की प्रबल उम्मीदों के बीच बाघों का मूवमेंट सड़कों पर या पानी की के स्त्रोत आदि के पास भी खूब दिख रहा है। बाघों के लगातार वायरल होते वीडियो से सैलानी रोमांचित होकर यहां खूब आवाजाही कर रहे हैं। महोफ रेंज के सहेंद्र यादव ने बताया कि बाघों का जमकर दीदार हो रहा है। इससे सैलानी रोमांचित हैं। देशी और विदेशी सैलानियों के आने जाने का क्रम बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...