सीतापुर, जुलाई 23 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव वन रेंज में एक बार फिर जंगली जानवर ने एक भैंस पर हमला कर के घायल कर दिया। जगदीश मौर्य पुत्र छोट्टा निवासी अटारिया किरतपुर अपनी भैंस को चराने के लिए गांव के पूरब नदी पर ले गए थे। जहां पर ग्रामीणों का दावा की बाघ ने भैंस पर हमला कर दिया । भैंस ने नदी में फांदकर अपनी जान बचाई। कड़ी मशक्कत से वहां पर मौजूद राम निवास, शारदा, छंगा, ओमप्रकाश, सतीश, राजेश आदि लोगो ने लाठी डंडे लेकर शोर मचाते हुए दौड़ाया। तो बाघ भैंस को छोड़कर भाग गया। हमले में भैंस बुरी तरह घायल हो गई। जिसकी सूचना रामनिवास के द्वारा 112 नंबर पर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना देख कर वापस लौट गए। इस तरह भैंस पर हुए हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में वन विभाग क...