हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। काठगोदाम और हावड़ा के बीच संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस बुधवार को करीब 7 घंटा लेट काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची। नियमानुसार बाघ एक्सप्रेस को सुबह 9:30 पर पहुंचना चाहिए लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते बाराबंकी के पास बाघ एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया गया। इस कारण ट्रेन शाम 5 बजे के बाद पहुंची। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा ने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों को समय से रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...