सीवान, अप्रैल 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर गुरुवार को कई ट्रेनों के निरस्त, मार्ग परिवर्तन और देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों पर कई घंटों तक इंतजार किए। बताया गया कि गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर अपने नीयत समय से छह घंटे की देरी से चल रही थी। दोपहर के करीब चार बजे वाराणसी जंक्शन के आसपास इस गाड़ी का लोकेशन बता रहा था। वहीं, सुबह से लेकर दोपहर तक सीवान जंक्शन से गोरखपुर जंक्शन के लिए कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं पहुंची थी। सुबह करीब 5.40 बजे 55041 सवारी गाड़ी के गोरखपुर के लिए रवाना होने के बाद दोपहर के करीब 1.35 बजे सम्भलपुर से गोरखपुर जंक्शन को जाने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। एक लंब...