मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी 13019 बाघ एक्सप्रेस के यात्री से मोबाइल चोरी करते एक शातिर को रंगेहाथ दबोच लिया। उसके पास से दो महिला यात्रियों का मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में शातिर की पहचान पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के मदारघाट फुलवरिया निवासी चंद कुमार के रूप में की गई। इसको लेकर सिवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा निवासी कुसुम कुमारी ने जीआरपी में केस दर्ज करायी है। रंगेहाथ शातिर को दबोचने वालों में आरपीएफ की महिला दारोगा सुष्मिता कुमारी, जमादार राजेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी लालबाबू खान व जीआरपी के पदाधिकारी व जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...