रायपुर, सितम्बर 10 -- देश के हिंदी भाषी राज्य छत्तीसगढ़ से आज एक गुड न्यूज आई है। सरकार से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या पिछले तीन सालों में दोगुनी होकर 17 से 35 हो गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने बाघों की संख्या में इस बढ़ोतरी को प्रभावी संरक्षण का प्रमाण बताया, कहा कि ये उनके सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में चार टाइगर रिजर्व हैं - इंद्रावती (बीजापुर जिला), उदंती-सीतानदी (गरियाबंद-धमतरी), अचानकमार (मुंगेली), और गुरु घासीदास-तमोर पिंगला, जो मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में फैला हुआ है। बयान के अनुसार, मंगलवार को मुख्यमंत्री साई की अध्यक्षता में हुई छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव कल्याण बोर्ड की 15वीं बैठक के दौरान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अर...