पीलीभीत, अगस्त 1 -- वन्यजीव छायाकार बिलाल खान ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पीटीआर के जंगल में बढ़ रहे बाघों को अन्यत्र जंगलों में शिफ्ट कराए जाने का आग्रह किया। साथ ही अन्य मुद्दों पर अपनी बात को बिंदुवार पत्र के माध्मय से सौंपा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बिलाल ने कहा अब तक पीटीआर के 12 बाघ दूसरे जिलों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। पूर्व में पीटीआर से दुधवा भेजे गए एक बाघ के गले में जीपीएस कालर डाला गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...