लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा के बफर जोन में बाघों की मौजूदगी वाले गढ़ में अब तेंदुओं ने भी ठिकाना बना लिया है। अब वन विभाग संशय में है कि हमलावर वन्यजीव कौन सा है। हालांकि विभाग के लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ फंस चुकी है, जिसे कतर्निया घाट के जंगल में छोड़ा जा चुका है। ताजा मामला संपूर्णानगर रेंज का है। यहां 17 नवंबर को एक बुजुर्ग को बाघ ने अपना निवाला बनाया था। देर शाम बुजुर्ग खेत की ओर गए थे, जहां बाघ उसे खींचकर ले गया। बुजुर्ग का शव बरामद होने के बाद परिजनों और गांववालों ने दावा किया कि उन्होंने शव के पास बाघ देखा था। वन विभाग की टीम ने भी बाघ के पगमार्क की पुष्टि भी की थी। इसके बाद गांववालों ने बाघ को पकड़ने के लिए अभियान चलाए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था और रोड पर जाम लगा दिया था। 15 नवंबर स...