मथुरा, सितम्बर 15 -- बागेश्वर धाम की नवंबर में प्रस्तावित पदयात्रा में व्यवस्था के लिए माताजी गोशाला में रविवार को हुई बैठक में यात्रा को सुविधाएं देने पर मंथन हुआ। इसमें प्रदेश के गन्ना कबीना मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने पद्मश्री संत रमेश बाबा के शिष्यों से चर्चा की। मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने गोशाला संचालक व रमेश बाबा के उत्तराधिकारी ब्रजशरण दास राजबाबा से यूपी सीमा में पदयात्रा के पड़ावों पर व्यवस्था पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री हमारी प्राचीन संस्कृति एवं सनातन धर्म को लेकर गंभीर हैं। देश में लव जिहाद, गाय को राष्ट्र माता का दर्जा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, यमुना शुद्धिकरण सहित अन्य उद्देश्यों के लिए 140 किमी की पदयात्रा करेंगे। इसलिए ब्रजवासियों को यात्रा की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। ब्रजश...