भभुआ, जून 16 -- कचरे का उठाव नहीं किए जाने से निकल रही दुर्गंध से बढ़ी परेशानी वार्ड सदस्य से कहने पर भी नहीं हटा कचरा, कूड़ा से नाली भी जाम (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की जलालपुर पंचायत के बाघी गांव में पिछले पांच से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। पहले घर-घर जाकर कर्मी कचरे का उठाव करते थे। लेकिन, अब कर्मियों ने कचरा उठाव करने का काम बंद कर दिया है। ऐसे में ग्रामीण जहां-तहां कचरा फेंक रहे हैं। यह कचरा किसी के घर के पास तो रास्ते के बगल में फेंका जा रहा है। इन जगहों पर डस्टबिन भी नहीं रखा गया है, जिसमें कचरे को रखा जा सके। ग्रामीण भोला दुबे ने बताया कि गांव के बासु मियां, साबिर मियां, वीरेंद्र प्रजापति, छांगुर मियां, बच्चा दुबे, दु:खी कुमार के घर के पास कचरा जमा है। जिस स्थल पर कचरा फेंका गया है, वहां के आसपास के लोगों को इस...