चंदौली, दिसम्बर 2 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ विकास क्षेत्र के बाघीं गांव में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के घर के सामने चल रहे पक्की सड़क पेंटिंग कार्य में काफी अनियमितता का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जमा धूल-मिट्टी की सफाई कराए बिना ही नाममात्र गिट्टी और तारकोल डालकर सड़क का रंग-रौशन किया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता संदिग्ध हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षो से यह सड़क खराब स्थिति में है। गांव से स्कूली बच्चों, स्थानीय लोगों और ब्लॉक संसाधन केंद्र तक आने-जाने वालों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पानी और कीचड़ में तब्दील हो जाने से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने संबंधित विभाग पर नि...