लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान व कानपुर प्राणि उद्यान को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। यह निर्णय शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर में बाघिन में एवियन इंफ्लुएंजा की पुष्टि होने के चलते लिया गया है। इस संबंध में इस प्राणि उद्यान के निदेशक द्वारा इसकी पुष्टि किए जाने के बाद विभाग चौकन्ना है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव अनुराधा वेमूरी ने अग्रिम आदेशों तक प्राणि उद्यानों को बंध रखने का आदेश कानपुर व गोरखपुर प्राणि उद्यानों के निदेशकों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...