बिजनौर, नवम्बर 15 -- पिंजरे में बाघिन के कैद होने के बाद ग्रामीणों सहित वनकर्मियों द्वारा राहत महसूस की जा रही है। पिंजरे में कैद बाघिन को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो गई। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल बाघिन को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की केहरीपुर स्थित वन चौकी पर ले जाया जा रहा है। उसकी उम्र 3 से 4 साल बताई जा रही है। अफजलगढ़ विकास खण्ड के गांव मोहम्मदपुर राजौरी इलाके में बीते एक पखवाड़े से चहल कदमी कर रही बाघिन को आखिर कार वन विभाग द्वारा पिंजरे में कैद कर लिया गया। शनिवार को शाम ट्रेंकुलाइज करके बाघिन को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की केहरीपुर स्थित वन चौकी पर ले जाया गया। लेखराज, उमेश कुमार, जसवंत सिंह, मुकेश कुमार, रोहित, विजय सिंह तथा पीतांबर सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि एक पखवाड़े से बाघिन को लगातार गांव के इर्दगिर्द देखा जा रह...