पीलीभीत, जून 11 -- मेवातपुर में एक ग्रामीण की जान लेने वाली बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति शासन ने जारी कर दी है। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेज कर लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगाया गया है। मंगलवार की सुबह सात बजे तक ली गई टोह के बाद बाघिन कुछ देर दिखने के बाद अचानक गुम हो गई। माना जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम या बुधवार सुबह तक गुनहगार बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर लिया जाएगा। सोमवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के स्थापना दिवस के दिन क्षतिग्रस्त फेंसिंग को पार कर बाघिन जंगल से बाहर आ गई थी। यहां 35 वर्षीय मुकेश उर्फ गुड्डू को निवाला बना लिया था। इसके बाद से लगातार बाघिन खेत और नहर के आसपास दिख रही थी। पर पीटीआर के ट्रैंकुलाइज एक्सपर्ट अपने निजी कार्य से लखनऊ गए हुए थे। अन्यथा बाघिन को सोमवार की शाम को पकड़ा जा सकता था। इस बीच शाम मे...