लखीमपुरखीरी, मई 9 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज में एक बाघिन अस्वस्थ अवस्था में कैमरों में कैद हुई थी। गुरुवार को उसको ट्रैंकुलाइज करने का अभियान शुरू हुआ था। देर शाम तक बाघिन की तलाश में पूरा पार्क प्रशासन व वन विभाग का अमला लगा हुआ है लेकिन उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी है। दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज की बेलडंडा नामक बाघिन इस समय अस्वस्थ है। इसका एक फोटो भी पर्यटकों के साथ ही फोटोग्राफरों द्वारा खींचा गया था जिसमें उसके जख्म देखे गए थे। जिसके बाद पार्क प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार करते हुए बाघिन के ठिकानों बेलडंडा, फायरलाइन समेत एक अन्य रोड पर सैलानियों को भ्रमण कराने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। बताया जाता है कि आंशिक रूप से घायल बाघिन के पैर व आंख के पास जख्म के निशान देखे गए हैं। दुधवा नेशनल पार्क के डीड...