बहराइच, मार्च 17 -- जंगल सफारी के दौरान पूर्व डीएफओ ने बाघिन की खींची तस्वीर बाघिनों की मौजूदगी से वन विभाग के अधिकारी भी खुश बहराइच, संवाददाता। अब कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में बंगाल टाइगर जंगल सफारी के दौरान वाहनों की राह रोककर खड़े हो जा रहे हैं। नजदीक से बाघ के साक्षात्कार करने का अदभुत मौका उनके जीवन का ऐतिहासिक पल बन रहा है। जिसको यादगार बनाने के लिए उनके कदम भी नहीं डिग रहे हैं। सेंचुरी में परिजनों संग जंगल सफारी के दौरान चंबल राष्ट्रीय अभ्यारण्य आग के सेवानिवृत डीएफओ का बाघिन से सामना हुआ तो उन्होंने बाघिन की तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया। बताया कि बाघिन का सामान्य तरीके से जंगल में भ्रमण करना इस बात की पुष्टि कर रहा है कि सेंचुरी में बंगाल टाइगर का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। बाघिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 551 वर्...