जामताड़ा, नवम्बर 24 -- बाघाशोला में आयोजित हुआ इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित बाघाशोला में रविवार रात को अजीमोशान इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के गायसावड़ा के उलेमा सैफुल हुसैन बुखारी के साथ यूपी, झारखंड एवं बंगाल के कई नामी-गिरामी उलेमाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस में आए अतिथि उलेमाओं की तकरीर सुनने के लिए कुंडहित के अलावे झारखंड और बंगाल के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। मुआशरा कांफ्रेंस के मद्देनजर रविवार की पुरी रात बाघाशोला में गहमा-गहमी का माहौल कायम रहा। कॉन्फ्रेंस में तकरीर देते हुए उलेमाओं और मौलानाओं ने कहा कि बदलते हालात में जो खराबी समाज में आ रही है उसे ठीक करने की जिम्मेदारी हम स...