बस्ती, मार्च 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र के बाघानाला गांव के दो लोगों की प्रयागराज से घर लौटते वक्त रात 11 बजे अयोध्या जिले के पूरा कलन्दर थानाक्षेत्र में हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। गुरुवार शाम को पूरा कलन्दर थाने की पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। देर रात परिजनों ने सरयू तट पर दोनों का दाह-संस्कार कर दिया। छावनी थानाक्षेत्र के बाघानाला गांव निवासी 17 वर्षीय छोटू निषाद पुत्र राजेश्वर और 20 वर्षीय अंकित पुत्र स्व. रंगीलाल दोस्त थे। दोनों प्रयागराज महाकुंभ में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। बुधवार को छोटू और अंकित रेस्टोरेंट के मालिक से अपनी मजदूरी का हिसाब लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। रात 11 बजे अयोध्या जिले के पूरा कलन्दर थाने के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन न...