रांची, मई 24 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित बाघवार अकादमी में नौ दिनी समर कैंप शनिवार को संपन्न हुआ। कैंप का उद्घाटन 16 मई को विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार और प्रधानाचार्य अरुण बाघवार के कर कमलों द्वारा किया गया था। समर कैंप के दौरान प्रतिभागी बच्चों को क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों की बारीकियों की जानकारी दी गई। इन गतिविधियों का संचालन विद्यालय के कोच अजय कुमार सिंह और शालिनी टोप्पो द्वारा किया गया। पूरे नौ दिनों तक चले इस कैंप में बच्चों ने उत्साह और उल्लास के साथ भागीदारी की। समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के विकास को प्रोत्साहित करना था, जिससे वे खेल, कला, विज्ञान और सामाजिक मूल्यों के प्रति जागरूक बन सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...