रांची, फरवरी 6 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी, चान्हो की टीम ने रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सरला बिरला स्कूल को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी ग्राउंड में खेले गए मैच में सरला बिरला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवरों में 140 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाघवार अकादमी ने 23.3 ओवरों में 143 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अभिषेक महली ने मात्र 60 गेंदों में 56 रन बनाते हुए आठ चौकों की मदद से शानदार पारी खेली। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण बाघवार और निदेशक अशोक बाघवार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...