रांची, नवम्बर 11 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी चान्हो ने आरडीसीए इंटर-स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुनानक स्कूल को 97 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाघवार अकादमी ने 35 ओवर में 249 रन बनाए। अभय महली ने नाबाद 87 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुनानक स्कूल की टीम 27.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। बाघवार अकादमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान जैयाउल हक और राहुल महतो ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि हिमांशु महली ने दो विकेट हासिल किए। टीम की यह जीत डायरेक्टर अशोक बाघवार, प्राचार्य अरुण बाघवार और कोच अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन का परिणाम है। उनके नेतृत्व में बाघवार अकादमी रांची क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...