प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। बाघम्बरी गद्दी के पास कई दिनों से नाला क्षतिग्रस्त हालत में है। जिसके चलते सड़क का मार्ग अवरूद्ध चल रहा है। यहां से निकलने वाले लोगों के सामने दिक्कत बनी हुई है। शुक्रवार को भाजपा नेता चंद्र दुबे ने महापौर गणेश केसरवानी से मिलकर नाले की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दिए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया की नाला क्षतिग्रस्त होने के चलते गंदा पानी बह रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों का भी फैलने का खतरा है। वहीं, मार्ग बंद होने के चलते यातायात भी बाधित हो रहा है। इस मौके पर आयुष मिश्रा, विजय कुमार, रितेश, अखिलेश समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...