गुमला, जनवरी 15 -- बसिया, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बाघमुंडा स्थित शिव मंदिर परिसर में शिव मंदिर बजरंगबली पूजा समिति के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिसई विधानसभा के विधायक जिग्गा सुसारण होरो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मौके पर अखंड हरी कीर्तन, हवन एवं भंडारे का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया गया। विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने पूजा-अर्चना में भाग लेकर क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और आयोजन को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। मौके पर विधायक ने कहा कि बाघमुंडा एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है। इसके समुचित विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की उचित मांगों को पूरा करने की दिश...