धनबाद, अगस्त 9 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी के मज़दूरों के 17 सूत्री मांगों को लेकर एटक के बैनर तले शुक्रवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में प्रबंधन व यूनियन के बीच सकारात्मक वार्ता हुई। वार्ता में मुख्य रूप से बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो उपस्थित रहे। वार्ता में प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रबंधन ने ठेका मज़दूरों के सीएमपीएफ, ग्रेच्युटी, पेंशन के मामले में कहा कि जो मज़दूर 20 वर्षो से कार्य कर रहे हैं। उन्हें 30 अगस्त तक दिया जाएगा। बस चालको को कार्य देने के सवाल पर कहा कि नए टेंडर में कार्य देने, यूनियन की लंबित कार्यालय आवंटन को तत्काल देने पर सहमति बनी, टासरा साइडिंग के चालको को स्किल के तहत वेतन भुगतान पर सहमति बनी।बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि सेल प्रबंधन के साथ सकारात्मक...