धनबाद, सितम्बर 22 -- बरोरा, प्रतिनिधि। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गठित बाघमारा अनुमंडल पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 16 बाइक जब्त की हैं, साथ ही पांच आरोपियों को पकड़ा है। इसमें दो नाबालिग हैं। उक्त जानकारी रविवार को बरोरा थाना परिसर में धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने पत्रकारों दी। मौके पर बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार सहित विभिन्न थानों के अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि 20 सितंबर की रात मुराईडीह कॉलोनी गेट के समीप डुमरा-कतरास हीरक रोड पर बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका। पूछताछ में उसने...