बांका, जुलाई 9 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता : रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव के बस चालक आशीष कुमार यादव की जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर कथित रूप से की गई हत्या के विरोध में मंगलवार की सुबह परिजनों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क मार्ग पर रखकर पूरी तरह यातायात अवरुद्ध कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मृतक के परिजनों सहित उनके समर्थकों का कहना था कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे और मृतक के परिजन को सहायतार्थ राशि प्रदान करे। इधर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने की खब...