धनबाद, सितम्बर 11 -- फुलारीटांड़, प्रतिनिधि सूर्या हांसदा के इनकाउंटर और रांची नगड़ी में हेमंत सरकार द्वारा साजिश के तहत रैयती खेती कृषि भूमि अधिग्रहण के विरोध में गुरुवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शत्रुघन महतो के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि जब से झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस एवं राजद की सरकार बनी है, तब से आदिवासियों पर सबसे अधिक जुल्म हो रहा है। विधायक ने सूर्या हांसदा के फर्जी इनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...