धनबाद, अप्रैल 30 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले रैयतों द्वारा जमीन संबंधी समस्या के निवारण के लिए बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर जारी धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। इधर अपनी मांगों को लेकर अंचल के रैयत ग्रामीणों ने मंगलवार को बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो के पुतला का शव यात्रा निकाला एवं बाद में उस पुतले का दहन किया। बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रैयतों ने बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो का पुतला बनाकर ढोल नगाड़े के साथ शव यात्रा निकाला, जो बाद में क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा। जहां रैयत ग्रामीणों ने सीओ का पुतला दहन किया। मौके पर ग्राम स्वराज अभियान के संयोजक जगत महतो व शंकर महतो ने कहा कि सीओ मनमानी कर रहे हैं। जिन रैयतों ने जमीन संबंधी त्रुटि सुधारने का आवे...