कटिहार, जुलाई 18 -- मनिहारी नि स बाघमारा गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक 25 वर्षीय युवक नदी में लापता हो गया है। लापता युवक मो साहिद बाघमारा पंचायत के वार्ड दो का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही अंचल से राजस्व कर्मचारी संजय कुमार दास, एसडीआरएफ टीम के साथ बाघमारा घाट पर कैंप कर रहें हैं। लापता युवक के पिता शौकत अली ने बताया कि इनके पुत्र बुधवार की शाम छह बजे बाघमारा घाट पर स्नान करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में लापता हो गया है। स्नान के दौरान वह अपना कपड़ा उतार कर घाट पर रख दिया था। उसी कपड़े के पहचान से पता चलता कि वह गंगा स्नान करने के दौरान लापता हो गया है। कर्मचारी ने बताया कि गुरूवार के पूरे दिन एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाशी लिया। परंतु युवक के शव का कोई अता पता नही चल सका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी नदी ...