धनबाद, मई 5 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बाघमारा गांव चेचक की चपेट में है। बाघमारा मल्लिकडीह गांव में मितन मल्लिक, शांति देवी, अंजलि देवी, पल्लवी कुमारी, संजय मल्लिक, कांति देवी, बिट्टू मल्लिक, सूरज मल्लिक, नंदो महतो, बाघमारा सरैयाभीठा की सुमित्रा देवी आदि सहित गांव के एक दर्जन से अधिक लोग चेचक से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण चेचक का प्रकोप कम होने के बजाय बड़ता जा रहा है। बाघमारा मल्लिकडीह में एक दिन पूर्व मनू मल्लिक (70) की मौत चेचक से होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण लोग झाड़-फूंक करा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। सोमवार को एक टीम भेजकर गांव में लोगों की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...