धनबाद, नवम्बर 22 -- महुदा/सिजुआ/लोयाबाद प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड के छत्रुटांड़, छोटानगरी और लोयाबाद में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों स्थानों पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लाभुक जुटे। छत्रुटांड़ पंचायत सचिवालय में शिविर का उद्घाटन बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद यादव, मुखिया नंदनी कुमारी, बीपीओ लक्ष्मी प्रसाद सिंह व पशु चिकित्सक डॉ नबी हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ देखी गई। छोटानगरी पंचायत सचिवालय में उद्घाटन सीओ गिरजानंद किस्कू और मुखिया वंदना देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लाभुकों ने सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए जमा किए। लोयाबाद नौ नंबर स्थित बीजीएस हाई स्कूल में ल...