धनबाद, अगस्त 8 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा कॉलेज बाघमारा में गुरूवार को जीवन के हर पहलू पर एआई टेक्नोलॉजी (कृत्रिम बुद्धिमता) के महत्व व चुनौती विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शारदा सिंह समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र के साथ पौधा देकर सम्मानित किया। सेमिनार में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह एक ऐसी तकनीक है, जो मशीनों को मानव जैसी बुद्धि और क्षमताओं के साथ काम करने में सक्षम बनाती है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने वाले गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की। सेमिनार में बिनोद बिहारी महतो क...