धनबाद, अगस्त 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के बंगाली पाड़ा के एक बंद आवास में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ताला तोड़ चोरी करने के मामले में मंगलवार को बाघमारा पुलिस पीड़ित परिवार के आवास पहुंच कर घर वालों से पूछताछ की। गृहस्वामी रक्षा बंधन पर्व में पूरा परिवार बनारस अपने रिश्तेदार के घर गए थे। गृह स्वामी राजेश कुमार पटेल घटना की सूचना पाकर मंगलवार सुबह सपरिवार बाघमारा पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुस कर अलमीरा में रखे साढ़े दस हजार रुपया और पत्नी के नाक की बूंदी चोरी कर ली। इस दौरान अपराधियों ने घर में रखें समान व दीवान के अंदर रखें समान को तितर बितर कर दिया। राजेश कुमार पटेल बाघमारा के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। इस मामले में पुलिस ने बगल के आवास...