धनबाद, फरवरी 25 -- कतरास। प्रतिनिधिबाघमारा के जनप्रतिनिधियों ने बाघमारा को लूटने का काम किया है। बाघमारा में परिवर्तन की लहर चल रही है। पिछले 75 दिनों से लगातार बाघमारा के 47 पंचायत एवं 8 वार्डो में घूम-घूम कर जन जागरण अभियान चलकर लोगों को जागरूक करने का काम किया हूं। जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता के घर से एक मुट्ठी अनाज के रूप में जनता से पूरा सहयोग स्नेह और आशीर्वाद मिला है, अब बाघमारा में बदलाव होगा। उक्त बातें जनशक्ति दल के केंद्रीय कार्यालय कांको में शनिवार को सुप्रीमो सूरज महतो ने शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री महतो ने कहा कि अभियान की सफलता पर जनता को धन्यवाद के रूप में 25 फरवरी को जनशक्ति दल के द्वारा एक पदयात्रा (संपर्क अभियान) निकाली जाएगी। पदयात्रा कतरास महापंडित राहुल सांकृत्यान चौक से निकलेगी, जो कतरास ब...