रांची, जुलाई 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति ने बुधवार को कहा कि बाघमारा की घटना केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित एजेंसियों और संस्थाओं की निगरानी में हुई योजनाबद्ध हत्या है। बाघमारा क्षेत्र में अवैध खनन किसकी निगरानी में होता है, यह जनता अच्छी तरह जानती है। बीसीसीएल की मिलीभगत से हो रहे अवैध खनन के चलते लगातार बंद खदानों में ऐसी घटना घट रही है। खदानों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सीसीएल-बीसीसीएल जैसे संस्थानों द्वारा सीआईएसएफ के जरिये की जाती है। इसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता। अपने लाभ के अनुसार कोल कंपनियां खनन के बाद उसे खुला छोड़ देती हैं। इससे अवैध खनन को बढ़ावा मिलता है और यह सब केंद्रीय संस्थानों की निगरानी में लगातार जारी है। कहा कि यह केंद्रजनित हत्या है। इस कलंक से छुटकारा पाने...