सिमडेगा, सितम्बर 27 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाघचट्टा पंचायत में कांग्रेस पंचायत कमेटी के बीच संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम और पंचायत अध्यक्ष प्रकाश कुजूर ने नव नियुक्त कमेटी के लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम कर रही है। ताकि कार्यकर्ताओं में संगठन का काम करने में जोश और उमंग मिलेगा आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा संगठन सृजन नियुक्ति पत्र कार्यकर्ताओं का पहचान देने का काम किया जा रहा है। मौके पर मोहम्मद कारू, सुनील डुंगडुंग, सेत टेटे, रोशनी एक्का, सुदीप डुंगडुंग, बिमल बाड़ा सुलेमान बेक, आलोक तिग्गा, वाल्टर खाखा, अमृत मिंज, पितर बा, सुरेशर बेक, प्रकाश केरकेट्टा आदि उपस्थित थे। -

हिंदी ह...