सिमडेगा, फरवरी 12 -- बानो, प्रतिनिधि।कोलेबिरा प्रखंड के कल्हाटोली स्थित बाघचंडी मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा में 5100 महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर देव नदी तक गई और वहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ पुरोहित लखेश्वर पांडा, भर्तु द्विवेदी यजमान तारकेश्वर सिंह के द्वारा विधि विधान से पूजा करायी गई। देवनदी तट से संकल्पित जल लेकर जय माता दी के जयकारों के साथ श्रद्धालु बाघचंडी मंदिर पहुंचे जहां विधिपूर्वक पूजा के बाद कलश स्थापना की गई। 13 फरवरी को 24 घंटे का हरि कीर्तन एवं 14 फरवरी को पूर्णाहूति एंव नगर भ्रमण और भंडारा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजू साहू, अमित साहू संजू साहू, भोला साहू, सुभाष साहू अभिषेक साहू नीतीश गोयल,...