सिमडेगा, फरवरी 15 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के काल्हाटोली स्थित बाघचंडी मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। मौके पर विसर्जन के दौरान शोभायात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से होते हुए हनुमान मंदिर तक गई। जय माता दी के जयकारों से भक्तों ने शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद यज्ञ स्थल पर होली खेली गई। रोहित पवन शर्मा प्रदीप पांडा द्वारा हवन कराया गया, इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भोला साहू, तारकेश्वर सिंह, उदय साहू, अमित साहू, टोनी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल, सुभाष साहू, कलेश सिंह, विनोद साहू, सुरेश दुबे, अनिल साहू, कृष्ण अग्रवाल, मनबोध आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही। ...