गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनज़र शुक्रवार को महानगर में सफाई और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया। बाघगाड़ा से लेकर नौसढ़, मुंशी प्रेमचंद पार्क, काली मंदिर और गोरखनाथ मंदिर तक की सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से लगे ठेलों और दुकानों को हटाया गया। इसके पूर्व सुबह ही अनाउंसमेंट कर सूचित किया गया कि अतिक्रमण हटा लें। उसके बाद मौके पर उपस्थित प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इसके साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान भी चला, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर कुल Rs.8500 का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम ने यह कदम मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शहर की स्वच्छता, सौंदर्य और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया।

हिंदी हिन्दुस...