प्रयागराज, नवम्बर 8 -- बाघंबरी रोड पर सीवर लाइन और नाले की दीवार की मरम्मत नगर निगम-जलकल के लिए मुसीबत बन गई है। दोनों विभागों ने टूटे नाले का पानी रोककर सीवर लाइन की मरम्मत के लिए गड्ढे में तीन दिन पहले दीवार बनाई, लेकिन उसमें दरार पड़ गई। इसकी जानकारी होने पर शनिवार सुबह जलकल के अधिशासी अभियंता संघभूषण सिंह और नगर निगम के अवर अभियंता राम सक्सेना मौके पर पहुंचे। दोनों इंजीनियरों को नई दीवार में दो जगह दरार मिली तो नाले का पानी निकालने के लिए पाइप बिछाने की योजना बनी। नाले का पानी निकालने के लिए शाम से आठ इंच मोटा पाइप लगाने का काम शुरू हो गया। जलकल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सुबह पानी के प्रेशर से दीवार में दरार पड़ी। पानी का प्रवाह रोककर ही सीवर लाइन की मरम्मत हो सकती है। पाइप की मरम्मत के पहले गड्ढे से सिल्ट निकाली जा रही है।

हिंद...