प्रयागराज, अगस्त 12 -- बाघंबरी रोड पर मंगलवार सुबह आठ इंच मोटा पानी का पाइप टूटने से अल्लापुर के लगभग आठ सौ घरों को पानी नहीं मिला। भोर में एक बालू लदा बड़ा ट्रक मार्ग से जा रहा था। उसके दबाव से सड़क 10 मीटर तक धंस गई और पाइप टूट गया। इसकी वजह से बाघंबरी हाउसिंग और शिवाजी नगर के घरों को सुबह से शाम तक पानी नहीं मिला। इसकी जानकारी होने पर जलकल की टीम पहुंची और पाइप की मरम्मत शुरू की। शाम को पाइप की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल की गई, लेकिन सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया था। पाइप की मरम्मत के दौरान पानी के पाइप में पहले से लीकेज था। पाइप में लीकेज के चलते रोड किनारे नाले की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के साथ दीवार की भी मरम्मत होगी। सड़क धंसने से मार्ग पर जाम की भी समस्या रही। पूरा पड़ाइन के पार्षद विनय मिश्रा ने बताया कि पाइप में लीकेज के ...