प्रयागराज, अक्टूबर 20 -- प्रयागराज। बाघंबरी क्षेत्र रामलीला कमेटी की प्रबंध समिति का चुनाव फिर से होगा। उप जिलाधिकारी (सदर) ने सहायक रजिस्ट्रार, सोसाइटीज को एक माह में समिति का चुनाव कराने का निर्देश दिया है। उप जिलाधिकारी की घोषणा के बाद ओम नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में समिति की कार्यकारिणी भंग हो गई है। इससे पहले संचालित कमेटी की वैद्यता को चुनौती दी गई थी। समिति ने कथितस तौर पर सर्वसम्मति से ओम नारायण त्रिपाठी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष चुना था। अध्यक्ष बनने के महज 20 दिन के बाद ओम नारायण त्रिपाठी ने सहायक रजिस्ट्रार-फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स के कार्यालय में बीते दो मार्च को फर्जी चुनाव कराने का दस्तावेज देकर 2025-26 के लिए भी समिति का अध्यक्ष घोषित कर लिया। इसके बाद उन्होंने समिति के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष केशव...