हरदोई, नवम्बर 24 -- कछौना। पुलिस ने 19 नवंबर को ग्राम भीरीघाट में ढाबे के पास चोरी बाइक का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद ही है। ग्राम भीरीघाट के पास नरेंद्र की बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। तभी चोर इसे लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रविवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बाइक तेरवा और मोहाई के निकट एक बाग में देखी गई है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा। क्षेत्र के ग्राम समसपुर निवासी भगवान दीन, प्रदीप उर्फ मुन्नू और विजय को गिरफ्तार किया गया। तलाशी पर उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई। इससे बाद में पीड़ित की पहचान पर पुष्ट किया गया। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार...