बिजनौर, अगस्त 25 -- सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर की नजीबाबाद रेंज क्षेत्र में जलालाबाद नहर के निकट साबिर के भट्ठे से आम की लकड़ियां पकड़ी गईं। जलालाबाद के निकट एक गांव में बाग से 13 आम के पेड़ अवैध ढंग से काटे गए थे, इस संबंध में सचल दल की सूचना के बाद नवागत रेंजर नजीबाबाद ने स्वयं कार्रवाई करते हुए उक्त माल पकड़ा है, हालांकि एक वन कर्मी खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। बहराल उक्त लकड़ियों को कब्जे में लेकर वन विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है। पूर्व में भी आरोप लगे थे कि नजीबाबाद रेंज में कोतवाली मार्ग से वन विभाग की मिली भगत से आम के 100 पेड़ और कोटद्वार रोड पर एक बाग से 100 और एक अन्य बाग से 50 आम के पेड़ कटवा दिये गए थे, शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं किया। रेजर रामकुमार ने बताया कि साबिर के भट...