रुडकी, जून 29 -- बाग से आम तोड़ने को लेकर मालिक और आम तोड़ने वाले बच्चों के परिजनों के बीच गाली-गलौच हो गई। मामला बढ़ने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने समझौता कराया। क्षेत्र के ग्राम कोटवाल आलमपुर के पास एक व्यक्ति के खेत में कुछ आम के पेड़ खड़े हैं। रविवार को दो बच्चे जिनकी उम्र लगभग 11 वर्ष थी। पेड़ से आम तोड़ रहे थे। उसी समय पेड़ का मालिक भी वहां आ गया और उसने एक बच्चे को पकड़ लिया। बच्चे के पास से लगभग पांच किलो आम भी बरामद कर लिए। जबकि, दूसरा बच्चा आम के मलिक को देखकर भाग गया। उसने घर पहुंचकर पकड़े गए बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी दी। बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो दोनों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। हंगामा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...