मेरठ, जून 21 -- मवाना के गांव नासरपुर में छह साल के मासूम बच्चे द्वारा बाग से आम तोड़ने पर बाग मालिक ने दो घंटे बच्चे को बंधक बनाकर रखा। घटना के बाद परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। नासरपुर निवासी नरेश ने शुक्रवार शाम मवाना थाने पर तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उनका छह साल का बेटा आरव खेत पर जा रहा था। रास्ते में बाग से उसने दो आम तोड़ लिए। इसकी जानकारी पर बाग पर मौजूद व्यक्ति ने बच्चे को दो घंटे बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की। उधर, काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो पीड़ित मौके पर पहुंचा। पीड़ित ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित के बेटे को लेकर मवाना थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़ित पिता से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...